शाहजहांपुर से हमारे सहयोगी मोहम्मद ओवैस की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। आज रोजा जंक्शन पर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिला सचिव संतोष गुप्ता जिला सचिव ठाकुर विजय सिंह के नेतृत्व में महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ोदा हाउस नई दिल्ली से मिलकर रोजा रेलवे जंक्शन से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की। जिनका ठहराव पहले रोजा जंक्शन पर होता था। करोनाकाल के पहले लेकिन वही ट्रेनें रोजा में अब नहीं रुकती उन प्रमुख ट्रेनों में 03009 0,3010 हावड़ा देहरादून एवं 04265 ,04266 वाराणसी देहरादून एवं 004307,04308 प्रयाग बरेली एक्सप्रेस एवं 14235,14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस। 13005, 13006 हावड़ा अमृतसर मेल,13151,13152 सियालदह से जम्मू तवी एक्सप्रेस जिन का ठहराव रोजा जंक्शन पर था। वर्तमान में रोजा स्टेशन पर नहीं रुक रही हैं उन यात्री ट्रेनों को पुनः रोजा स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की ।, 15075,15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को दोनों तरफ से रोकने की मांग की पिछले डेढ़ साल से गरीब पैसेंजर यात्रियों की सुविधा के लिए शाहजहांपुर से बालामऊ तक जाने वाली
54329,54330 एवं शाहजहांपुर से लखनऊ जाने वाली 64221,64222मेमो पैसेंजर एवं 54377,54378 बरेली प्रयाग 54251,54252 सहारनपुर पैसेंजर, 543355,54356 रोजा बरेली पैसेंजर 54327,54328 सीतापुर शाहजहांपुर पैसेंजर। 55045,55046 शाहजहांपुर गोंडा पैसेंजर एवं54075,54076 दिल्ली से सीतापुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों की चलवा ने की मांग की तथा पहले की तरह जनरल टिकट देकर जनरल कोच में यात्रा करने की अनुमति मांगी। रोजा जंक्शन स्थित पुराना माल गोदाम पर बुकिंग ऑफिस एवं यात्री विश्रामालय बनवाने की भी मांग रखीअब देखतेहै कि श्रीमान महाप्रबंधक जी रोजा क्षेत्र की जनता का कितना ध्यान रखेंगे कांग्रेस शिष्टमंडल में भावल खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पाल, रवि कैथवार कोऑर्डिनेटर/प्रभारी सोशल मीडिया कांग्रेस शाहजहाँपुर, तरुण मिश्रा सचिन दीक्षित,संदीप गुप्ता अमित शर्मा ,गोविंद गुप्ता मायाराम, तबारक खान, पप्पू कश्यप ,कपिल वर्मा ,राम कुमार द्विवेदी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अवनीश मिश्रा ,जमालुद्दीन अनिल कुमार ,अरविंद गुप्ता, सैनी रामविलास श्रीवास्तव ,मोनू प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।