अमेरिका(एजेंसी)। अब आप इस देश में फालाइंग कार को देख और चला सकते है। ये कार जल्द अमेरिका में चलने जा रही है। अमेरिका की अड्डयन प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। ये कार टेराफुगिया ट्रांजिशन कंपनी ने बनाया है, जिसे ‘रोडेबल एयरक्राफ्ट’ कैटिगिरी में स्पेशल लाइट-स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट के तौर पर मंजूरी मिली है। इसका मतलब है कि ये कार हवाई जहाज के तौर पर भी मान्य हो गई है।
बता दें इस कार में 27 फुट बड़ा पंखा लगा हुआ है, जो पोर्टेबल जैसा दिखाई देता है। इस उड़ने वाली कार में 2 लोग बैठ सकते हैं और इसे अगले साल लांच किया जा सकता है। इस कार को सिर्फ उड़ने की अनुमति मिली है और इसे पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खरीद भी सकते हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि 2023 तक इस कार को सड़क पर भी चलने की मंजूरी मिल जाएगी।
दरअसल, ये कार चीन की बनाई हुई है। लेकिन कार का प्रोजेक्ट अमेरिका में तैयार हुआ है। कंपनी के अधिकारी केविन का कहना है कि हमारी टीम ने बहुत मेहनत करने के बाद ये उड़ने वाली कार बनाई है, जिसकी 80 दिनों की फ्लाइट टेस्टिंग भी हो गई है। साथ ही कहा कि कंपनी ने FAA ऑडिट के लिए 150 तकनीकी पेपर भी भरे हैं, तब जाकर इसे मंजूरी मिली है। इस कार का वजन 590 किलोग्राम है और ये सिर्फ 1 मिनट के अंदर उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाती है।